scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार चुनाव में लेटेस्ट हथकंडा: विरोधियों के 'वारे नारे'

बिहार चुनाव में लेटेस्ट हथकंडा: विरोधियों के 'वारे नारे'

बिहार में चुनाव तीसरे चरण में है और पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. इसी क्रम में महागठबंधन के एक हथकंडे ने तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी हैरान कर दिया. शाह की चुनावी सभा में विरोधी पक्ष ने प्लांट कर दिए कुछ नारेबाज नवयुवक. इससे पहले कि शाह अपना भाषण शुरू करते, इन तीन युवकों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. चुनाव के रिजल्ट आने में अभी एक पखवाड़े से अधिक समय बाकी है. आगे नए तरीके भी ईजाद हो सकते हैं, इसलिए देखते रहिए हमारे बिहार स्पेशल के पन्नों को...

Advertisement
Advertisement