scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Poll में धमाल, BJP ने कर दिया कमाल

Exit Poll में धमाल, BJP ने कर दिया कमाल

जनता का मोदी पर और मोदी का जनता पर ऐसा विश्वास बन गया कि जो दावा प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार में किया, वो सच होता दिख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार ये कहा कि जमाने बाद ऐसा होगा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार दोबारा चुनकर आएगी.  एग्जिट पोल तो पीएम के दावे की तस्दीक करते दिख रहे हैं. आजतक और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम का डंका चारों दिशा में बजता दिख रहा है. बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 543 सीटों में 339 से 365 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि खुद बीजेपी को ही 293 से 316 सीटें. अगर ये अनुमान सच्चाई में बदल गया तो पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे जो लगातार दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करेंगे.  ये दूसरी बात है कि नेहरू से लेकर उनकी बेटी इंदिरा और नाती राजीव गांधी तक का सियासी विरोध उनके चुनाव का ब्रह्मास्त्र साबित हुआ.

All leading exit polls on Sunday evening indicated a comfortable majority for the ruling BJP led NDA dispensation, strongly projecting its return to power in the 17th Lok Sabha elections. As the curtain came down on the seventh and final phase of Lok Sabha elections on Sunday, the focus turned to the projections being made by the exit polls by several news channels and surveys for the 542 seats that went to polls.

Advertisement
Advertisement