scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी का बड़ा चुनावी दांव, किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च

PM मोदी का बड़ा चुनावी दांव, किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा चुनावी दांव चल दिया है. पहले बजट में ऐलान किया और आज किसानों के खाते में डायरेक्ट टैक्स की पहली किश्त भी जारी कर दी. आज योगी के गढ़ गोरखपुर में मोदी ने इस योजना की शुरुआत की और विपक्ष पर किसान विरोधी होने के तगड़े आरोप भी जड़े. प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि ऋण में छूट की सीमा एक वर्ष से बढ़ाकर 3 से 5 वर्ष कर दी गई है. अगर किसान कर्ज का भुगदान समय पर करते हैं तो उन्हें ब्याज दर में तीन प्रतिशत का अतिरिक्त छूट मिलेगा. अब किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी ले पाएंगे. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi said that for us also loan waivers would have been easy and convenient, we also could have distributed rewri for political and election benefits, but we can not commit such a crime. Loan waiver benefits only a select few. Warn those state govts who are looking to play politics with PM Kisan Yojna, if you indulge in this then curse of farmers will destroy your politics.I appeal to farmers, do not be misled by anyone says pm modi.

Advertisement
Advertisement