लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और बाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यहां नामांकन भरने आया था, लेकिन काशी की जनता ने खुद ही मेरे लिए चुनाव लड़ा और हर कोई नरेंद्र मोदी बन गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश के लिए पीएम लेकिन काशी के लिए मैं कार्यकर्ता हूं.
After a landslide victory in the Lok Sabha Elections 2019, Prime Minister Narendra Modi visited Varanasi, his parliamentary constituency, on Monday and thanked the people for bestowing their faith in him. While addressing the party wokers in Varanasi, PM Modi said- For the country I am the PM, but for you I am your MP, I am your sevak. This is his first visit to his constituency after his win by a huge margin of 4.79 lakh votes in the general elections.