scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी ने आडवाणी को जूता मारकर निकाला: राहुल गांधी

मोदी ने आडवाणी को जूता मारकर निकाला: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के जरिए बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान किया है और अपने गुरु का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है. पीएम मोदी पर वार करते करते राहुल गांधी ने आडवाणी को लेकर बदजुबानी कर दी. राहुल गांधी ने कहा- जूता मार के आडवाणी जी को उतारा स्टेज से और हिन्दू धर्म की बात करते हैं. हिन्दू धर्म में कहां लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए.

Congress President Rahul Gandhi, while attacking PM Narendra Modi has crossed his lines. Rahul Gandhi accused PM Narendra Modi of disrespecting BJP veteran leader LK Advani. Rahul Gandhi stressed that India as a nation had a great tradition of according highest respect to gurus and asked the crowd to notice what Narendra Modi had done to his political guru - Advani. Rahul Gandhi added that, today Modi has thrown him out. Is this Hindu dharma?

Advertisement
Advertisement