प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के तहत आज (शनिवार) पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं जिसके बाद 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले यहां बाबा केदार के मंदिर में पूजा की. प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मंदिर के भीतर काफी देर तक साधना की. इसके बाद पुजारी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और माथे पर चंदन लगाया. पुजारी ने उन्हें शॉल भी पहनाई. देखें वीडियो.