scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी का पूर्वांचल दौरा, पिटारे में से निकली ये सौगातें

पीएम मोदी का पूर्वांचल दौरा, पिटारे में से निकली ये सौगातें

यूपी के गाजीपुर में पीएम मोदी ने जहां कांग्रेस पर किसानों की बदहाली पर तबाड़तोड़ वार किए, वहीं पूर्वांचल के विकास की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज गाजीपुर की यात्रा की, जहां उन्होंने एक मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने के बाद महाराजा सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से इस क्षेत्र को आधुनिक चिकित्सा सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही गाजीपुर में नए और मेधावी डॉक्टर भी तैयार होंगे. वीडियो में देखें क्या है पीएम मोदी का पूर्वांचल प्लान.

Prime Minister Narendra Modi attacked the Congress party over the bad condition of farmers. He also disclosed his plan for the development of Purvanchal. Today, he travelled in Ghazipur, there he laid the foundation stone of a medical college and released the commemorative postal stamp on Maharaja Suheldev. PM Modi said that, with the construction of a Medical College in the area, along with the modern medical services, people of Ghazipur will also get new and meritorious doctors too. Watch this video to know plan for Purvanchal of PM Modi.

Advertisement
Advertisement