scorecardresearch
 
Advertisement

प्रयागराजः कुंभ में आज डुबकी लगाएंगे PM मोदी

प्रयागराजः कुंभ में आज डुबकी लगाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के कुंभ नगरी का दौरा करने वाले हैं. संगम तट पर मोदी करीब डेढ़ घंटे का वक्त गुजारेंगे और ये तय माना जा रहा है कि इस दौरान वो संगम में डुबकी भी लगाएंगे. मोदी की धर्म के प्रति आस्था कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री काल में स्नान के लिए नदी के तट पर आना पहली बार होगा. मंदिरों में पूजा करते मोदी को आपने कई बार देखा है लेकिन कुंभ पर संगम में डुबकी पहली बार दिखेंगे. इससे पहले 1954 में प्रधानमंत्री रहते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कुंभ स्नान किया था. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is going to Kumbh mela of Prayagraj today. Modi will spend about one and half hours on the Sangam shores and it is believed that during this time he will also dip in the Sangam. There is no question of Modi faith in religion, but for the first time in the prime minister, coming to the bank of the river for bathing. You have seen Modi worshiping in the temples many times but in the confluence of Kumbh dip will be seen for the first time. Earlier, while being the Prime Minister in 1954, Pandit Jawaharlal Nehru used to take Kumbh bath.

Advertisement
Advertisement