प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेताओं के अप्रिय प्रहार जारी हैं. अब यूपी से बीजेपी के एक विधायक ने प्रियंका गांधी को शूर्पणखा और राहुल गांधी को रावण कह दिया है. ये वही विधायक हैं जिनकी जुबान पहले भी बेलगाम होती रही है. वो मायावती पर भी ओछी बदजुबानी कर चुके हैं. ये हैं बीजेपी के स्वनाम धन्य विधायक सुरेंद्र सिंह. जी हां नाम तो सुरेंद्र है, लेकिन सुर जहरी. प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान मिलने पर यूपी के बैरिया से विधायक सुरेद्र सिंहजी को इतनी बेचैनी हो गई कि वो अनाप-शनाप बोलने लगे.