scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: AAP नेता संजय सिंह बोले- कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना अब खत्म

पोस्टमॉर्टम: AAP नेता संजय सिंह बोले- कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना अब खत्म

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ कोई तालमेल नहीं होने जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस की शर्ते अव्यावहारिक और बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली थी. उनके मुताबिक कांग्रेस दिल्ली में तीन सीटें मांग रही थी. उनका आरोप है कि कांग्रेस के इस फैसले से बीजेपी को तीन राज्यों में फायदा होगा. गठबंधन की संभावना खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ हरियाणा और पंजाब में भी अकेले चुनाव लड़ेगी.

The possibility of a coalition between the Aam Aadmi Party and the Congress in Delhi has ended. Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh has said that his party is not getting any coalition with the Congress. He alleged that the Congress terms about coalition was impractical. According to him, Congress was demanding three seats in Delhi. Sanjay Singh allege that this decision of Congress will benefit the BJP in three states. After the possibility of the alliance is over, the Aam Aadmi Party will contest the elections alone in Haryana and Punjab also.

Advertisement
Advertisement