भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अधयक्ष अमित शाह मौजूद रहें. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का शुक्रिया अदा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडीया के सारे सवालों के जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिए. बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समान्तर ही कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर हमला करते हुए दिखे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया को राफेल से लेकर साध्वी प्रज्ञा तक सारे सवालों के जवाब दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी से साध्वी प्रज्ञा को लेकर सवाल पूछा जिसका जवाब भी अमित शाह ने ही दिया.
On friday, Bharatiya Janata party held a press conference in which BJP President Amit Shah was accompained with Prime Minister Narendra Modi. Before the question answer session started PM Modi took out time to show his gratitude to the citizens of India. As and when the questions started from media professionals, BJP President Amit Shah took all responsibilities on his shoulder and answered every question. President Amit Shah gave all answers be it from Rafale to the comments of Sadhvi Pragya on Nathuram Godse. As and when the BJP Press Conference started Congress President Rahul Gandhi played his move of Press Conference. In the Press Conference, Aajtak anchor Anjana Om Kashyap asked question to PM Modi to which he smartly refused to answer and Amit Shah took it forward.