प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में अपनी रैली के दौरान बिहार के समझदार मतदाताओं को शुक्रिया कहा. पीएम ने कहा कि महास्वार्थबंधन में बैठे लोग 25 साल से सरकार चला रहे हैं और उन्हें अब हिसाब देना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी अपना दोष दूसरों पर डालती है.
prime minister narendra modi rally in patna and nitish kumar rally