प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी के इस रोड शो में यह साफ दिखा कि उनका क्रेज वाराणसी के लोगों के मन में जरा भी कम नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो से पहले मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लिया. बनारस में रोड शो और गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री मोदी की इस मेगा रैली में जनता की अपार भीड़ शामिल हुई. इस दौरान पीएम मोदी पर फूल भी बरसाए गए. मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल रहे. देखिए पीएम मोदी के रोड शो की पूरी कवरेज आजतक के खास कार्यक्रम, वोटर गंगा किनारे वाला में.
Prime Minister Narendra Modi rally in Varanasi was a mega road show. PM Modi garlanded the statue of Pundit Madan Mohan Malviya founder of BHU, at the Lanka gate. He Holds a Six km long road show from Lanka Gate to Ganga Ghat. Watch PM Modi arrival and Mega Road Show in Varanasi in our Special show Voter Ganga Kinare Wala.