scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी नेता नहीं अभिनेता हैं: प्रियंका गांधी

पीएम मोदी नेता नहीं अभिनेता हैं: प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में पूर्वांचल का सियासी पारा तेजी से चढ़ा है. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को मिर्जापुर में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नेता नहीं अभिनेता हैं, दुनिया का सबसे बड़ा अभिनेता प्रधानमंत्री बना. प्रियंका गांधी ने कहा, अच्छा होता अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्री बना देते.

The eastern part of India is witnessing number of rallies as it is the last phase of Lok Sabha Elections. On friday, Congress Secretary Priyanka Gandhi addressed a rally in Mirzapur of Uttar Pradesh. While addressing the rally Priyanka Gandhi said Prime Minister Narendra is an actor not a leader, it would have been better if Amitabh Bachchan was made Prime Minister.

Advertisement
Advertisement