कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद गहरा गया है. राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी पूछा है कि राहुल देश को बताएं कि वो अंग्रेज हैं या भारतीय हैं. साथ ही बीजेपी ने तंज करते हुए यह भी पूछा कि कौन से राहुल ओरिजनल हैं, लंदन वाले या लुटियंस वाले? हालांकि, बीजेपी के इन आरोपों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बकवास बताया है. राहुल गांधी को भेजे गए गृह मंत्रालय के नोटिस पर मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी 2003 में इंग्लैंड में रजिस्टर्ड कराई गई.
Priyanka Gandhi Vadra, responding to the government notice on Rahul Gandhi asking him to respond to a foreign citizenship allegation, said today, the entire country knows he was born and brought up here. Rahul Gandhi has been asked by the home ministry to respond within 15 days to a complaint by BJP parliamentarian Subramanian Swamy, who has alleged that the Congress president declared himself a British citizen in the documents of a company he was associated with.