scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका गांधी का ऐलान- अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी

प्रियंका गांधी का ऐलान- अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं. इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुईं. न्याय योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फायदा सभी को मिलेगा और कांग्रेस कभी धोखा नहीं करती है, जो कहती है वह करती है. साथ ही उन्होंने उनके चुनाव लड़े जाने के सवाल पर कहा कि‍ अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगी.

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra today said she was ready to contest the national election if her party wanted. No decision has been taken yet, she asserted, with the election just weeks away. Responding to the frequently asked question of whether she would like to contest, Priyanka Gandhi surprised reporters with a more direct, Why not?. If my party wants me to contest polls then I will definitely do so, the newest Gandhi in the Congress said.

Advertisement
Advertisement