scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी ने की गांधी परिवार की आलोचना, तो प्रियंका ने ऐसे दिया जवाब

मोदी ने की गांधी परिवार की आलोचना, तो प्रियंका ने ऐसे दिया जवाब

कांग्रेस-बीजेपी के बीच बयानों का तूफान जारी है. आज झारखंड की रैली से पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला तो प्रियंका गांधी ने फतेहपुर में बोलते हुए मोदी पर करारा वार किया. मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं मानेगी कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक हुई. कांग्रेस सेना पर शक कर रही है.  झारखंड से जो बेटे-बेटी फौज में गए हैं, उनकी नीयत पर शक किया जा सकता है क्या? वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि इनके भाषण में मेरा परिवार छाया रहता है. इनको ये सनक है कि जब वे भाषण देते हैं तो इनका 50 प्रतिशत भाषण हमारे परिवार पर ही सीमित होता है. नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया, लेकिन यह नहीं बताते कि पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री वे खुद हैं, तो मैंने क्या किया. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

War between Congress and BJP in Election Campaign. Today in Jharkhand PM Modi attack on Congress and Priyanka replied from fatehpur UP rally. PM Modi told, Congress will never agree for air strike in Pakistan, Congress doubt on Army. On this priyanka replied, PM Modi speech around my family, his 50 percent speech surrounded my family. He asked what has done Nehru ji and Indira ji but he is the PM of this country from last five years but He never told what I did

Advertisement
Advertisement