scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ से प्रियंका का आगाज, क्या दिल्ली में आएगा कांग्रेस राज?

लखनऊ से प्रियंका का आगाज, क्या दिल्ली में आएगा कांग्रेस राज?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की आज पहली सियासी परीक्षा है. वो लखनऊ की सड़कों पर रोड शो करेंगी. रोड शो के लिए शहर में जबरदस्त तैयारी है. पूरे रुट पर प्रियंका और राहुल के पोस्टरों की भरमार है. सवाल है कि क्या प्रियंका का रोड शो कांग्रेस की नैया पार लगाएगा. प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है. क्या दिल्ली में आएगा कांग्रेस राज?

Banner seen in Lucknow ahead of Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra, UP West Jyotiraditya Scindia and party President Rahul Gandhi's visit to the city today. Priyanka Gandhi Varda to take out a roadshow and address a rally. This is the first time that the siblings would travel together in public for a political rally in Lucknow. Watch this report.

Advertisement
Advertisement