भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट देकर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ उतारा है. कुछ दिन पहले साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से ही सभी विपक्षी उनपर और उनकी पार्टी पर हमलावर हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जुड़ गईं हैं. प्रियंका गांधी ने शहीद करकरे के अपमान पर एक बार फिर बीजेपी को घेरा है. केरल के वायनाड में पुलवामा हमले के शहीद वीवी वासंथा के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका ने कहा कि शहीद, शहीद होता है. शहीद का अपमान देश का अपमान है.
Speaking about the remark of BJP candidate from Bhopal, Sadhvi Pragya Singh Thakur on 26/11 martyr Hemant Karkare, Priyanka Gandhi said that we owe our freedom to people like Karkare and any sort of insult to the martyrs is an insult to the country. A martyr is a martyr. He has died for the country and given his blood. I have never understood BJP selectiveness in this case. Like martyr Vasanth Kumar whose family I have come to meet, people like him. We owe our freedom to them, because of people like Karkare. Any sort of insult to them is an insult to the country.