कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वह पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक कर रही हैं. प्रियंका ने कहा कि मैं संगठन को मजबूत करने का काम करूंगी. ये बात लखनऊ संसदीय क्षेत्र के लिए बनाई गई दोनों टीमों को प्रियंका ने कहा. असल में कार्यकर्ताओं ने उनको लखनऊ से चुनाव लड़ने की अपील की थी. इस पर प्रियंका ने पूछा कि आप में से कौन चुनाव लड़ना चाहता है. दिलचस्प बात यह है कि कार्यकर्ताओं ने लखनऊ से किसी सेलिब्रिटी या बाहरी व्यक्ति को टिकट ना देने की भी अपील की. देखें रिपोर्ट.