लखनऊ में प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी जैसा बताने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक नई सेना खड़ी की है. इसका नाम प्रियंका सेना रखा गया है. गुलाबी रंग की टीशर्ट में इस सेना के 500 कार्यकर्ता प्रियंका के पूरे कार्यक्रम का जिम्मा संभाला. बाद में इन कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं के इस प्रयास को सराहा. इन कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि वे प्रियंका गांधी के विजन पर काम करेंगे.