रायबरेली में जब भी गांधी परिवार का कोई सदस्य संवेदनाओं और दर्द को कुरेदता है तो जनता टूटकर वोट डालती है. वही शायद उम्मीद है तभी पिता, मां, भाई के बाद अब प्रियंका गांधी पति तक पहुंची है. इमोशनल कॉर्ड खेल रही है. मां के लिए पसीना बहा रही है. लेकिन अपने पति के डिफेंस में पहली बार इमोशनल कॉर्ड के जरिए सामने आई है.