जय बजरंगबली की जाति पर मुख्यमंत्री योगी ने बयान देने के बाद बवाल शुरू हो गया. यूपी के कई शहरों में संगठनों ने हनुमान मंदिरों पर हक जताना शुरू कर दिया है. ताजा मामला लखनऊ के मंदिर का है, जहां नारों और पोस्टरों के बीच लोगों ने मंदिर पर कब्जा जमाने की जंग छेड़ दी. बजरंगबली का मुद्दा चुनावी हो चला है. पहले योगी ने जाति पर जुबान खोली फिर एसटी आयोग के अध्यक्ष ने आदिवासी बताया और बीजेपी के मंत्रियों ने आर्य ठहराया.
Angry over UP Chief Minister Yogi Adityanaths statement on Lord Hanuman, a man affiliated with Uttar Pradesh Congress Committee (UPCC) has put up posters in Lucknow, asking the CM to apologise for bringing God into politics. The posters, which have been displayed at all major crossings in the city. After Yogi remark, Dalits wants Hanuman temple managements to be given to them.