केजरीवाल को थप्पड़ क्यों पड़ा? उन पर स्याही क्यों फेंकी गई? हर किसी के दिमाग में ये सवाल कौंध रहा है. उनके राजनीतिक विरोधी खुश हैं और लेकिन जनता अब भी इसे साजिश या हकीकत के तौर पर समझ नहीं पा रही है. मनोवैज्ञानिक इन हरकतों के पीछे की सच्चाई को जानने की कोशिश में जुट गए हैं.