गांधी परिवार के बेहद करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है. साथ ही उन्होंने मुंबई हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी बताने को गलत करार दिया. सैम पित्रौदा ने पुलवामा हमले के बारे में कहा, 'हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता. यह हर तरह के हमले की तरह है. मुंबई में भी ऐसा हुआ था. हमने इस बार रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है.'
Sam Pitroda, a close aide of Rahul Gandhi and Indian Overseas Congress chief, has courted a controversy on Friday for his remarks on Pulwama terror attack. He questioned the death toll in the Balakot airstrike by the Indian Air Force in response to the Pulwama terror attack and said it was wrong to attack Pakistan. Watch this video for more details.