scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी के हिंदुत्व पर राजस्थान में राहुल गांधी का हल्ला बोल

मोदी के हिंदुत्व पर राजस्थान में राहुल गांधी का हल्ला बोल

राजस्थान को रोटी-कपड़ा-मकान चाहिए लेकिन राजनीतिक दल घूम फिरकर हिंदुत्व पर चले आते हैं. बीजेपी की राजनीति तो साफ है लेकिन राहुल गांधी भी हिंदुत्व का राग उछाल रहे हैं. अब उन्होंने मोदी के हिंदुत्व पर सवाल उठाया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तो निपट गया लेकिन राजस्थान में झांकी अभी बाकी है. बीजेपी ने हिंदुत्व के पोस्ट बॉय योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा तो कांग्रेस ने भी हिंदुत्व की राह पकड़ ली है. राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के हिंदुत्व को चुनौती दे रहे हैं तो क्या राहुल गांधी गुजरात-मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी हिंदुत्व पर बीजेपी की घेराबंदी करने की कोशिश में हैं. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable.

The Bharatiya Janata Party (BJP) on Saturday hit back at Rahul Gandhi for questioning Prime Minister Narendra Modis Hinduism and asking, What kind of a Hindu is he. The party also accused the Congress president of sanctioning all personal attacks on the PM. Rahul alleged that PM Modi does not understand the foundation of Hinduism.

Advertisement
Advertisement