scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह बोले- सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी सफाई दें

अमित शाह बोले- सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी सफाई दें

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा. अमित शाह ने कहा कि देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है और देश के मतदाताओं में राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है. ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान आया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ लोगों की हरकतों से किसी देश को दोषी नहीं मानना चाहिए, क्या कांग्रेस पार्टी मानती है कि जो आतंकवादी घटनाएं होती हैं इसका पाकिस्तान से संबंध है या नहीं इसको पहले स्पष्ट करो. अगर रिश्ता है तो दोषी कौन? शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी सफाई दें.

The national president of BJP, Amit Shah, attacked the Congress on Saturday in a press conference on the comments of Sam Pitroda on Pulwama terror attack and Balakot airstrike. He said, Does Congress agree with what Sam Pitroda said. He also asked whether Sam Pitroda thinks that Pulwama like attacks are routine. Rahul Gandhi should give clarification on the same, added Amit Shah.

Advertisement
Advertisement