एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी एक राजनीतिक जंग जारी है. अवमानना मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खेद जताया है लेकिन अपना जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी घेर लिया है. राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. राहुल ने पुरानी दलीलों को ही आधार बनाया है. राहुल ने कहा है कि बीजेपी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राफेल मामले में क्लीन चिट कह रही है.