scorecardresearch
 
Advertisement

'चौकीदार चोर है' मामले में राहुल गांधी ने SC से बिना शर्त मांगी माफी

'चौकीदार चोर है' मामले में राहुल गांधी ने SC से बिना शर्त मांगी माफी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर कोर्ट की अवमानना मामले में बिना शर्त के सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है. राहुल गांधी ने हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि अवमानना मामले को बंद कर देना चाहिए. मामले पर अगली सुनवाई 10 मई को होगी. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया 'चौकीदार चोर है'.

Rahul Gandhi extended an unconditional apology to the Supreme Court today over his "chowkidar chor hai" jibe attributing it to the court after the Rafale judgment. In a fresh affidavit, Rahul Gandhi has given his unconditional apology to the Supreme Court in the Rafale contempt case. Watch video for details.

Advertisement
Advertisement