कांग्रेस युवराज पर वैसे तो कई लड़कियां फिदा रहती हैं, लेकिन इस बार उनके एक पुरुष समर्थक ने आपा खो दिया और वो अपनी उत्तेजना छुपा नहीं पाया. राहुल गांधी को सामने देखकर यह कांग्रेस समर्थक पहले तो उनसे गले मिला और फिर उसने तेजी से उनका गाल चूम लिया.