कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान शुरू कर चुकी हैं. प्रियंका गांधी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. अपने प्रचार का आगाज प्रियंका ने प्रयागराज से किया है. यहां से गंगा में बोट यात्रा करते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. प्रियंका गांधी की वोट यात्रा न सिर्फ कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश मजबूत करेगी बल्कि इसके जरिए कांग्रेस मोदी सरकार के वादों का खोखलापन और विकास की असलियत भी जनता के सामने लाने की कोशिश कर रही है. देखें ये वीडियो.