राजस्थान के रण में मुकाबला रोचक होता जा रहा है. कांग्रेस ने वसुंधरा को उसी के घर में घेरने की कोशिश की तो बीजेपी ने पटलवार कर सचिन को सांधने लगी. राजस्थान की चुनावी बिसात में शह और मात का खेल जोरों पर है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा को घेरने के लिए बीजेपी के पुराने दिग्गज जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को झालरापाटन से उतारा, तो बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार सचिन पायलट के खिलाफ किलेबंदी करने के लिए राजस्थान के मंत्री और अकेले मुस्लिम उम्मीदवार यूनुस खान को मैदान-ए-जंग में खड़ा कर दिया.To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.
In a change of strategy, the BJP on Monday fielded transport minister Yunus Khan against Congress Rajasthan chief Sachin Pilot in the Muslim dominated Tonk Assembly constituency by replacing sitting MLA Ajit Singh Mehta. After the Congress fielded Pilot in Tonk, the BJP replaced Mehta, who figured in the first list issued on November 11.