scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अशोक गहलोत

राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम के रूझान सभी 199 सीटों पर आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार बनाती नजर आ रही है.  इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि मुख्यमंत्री का मामला आपके सामने नहीं कहूंगा और यह राहुल गांधी की मेहनत है. साथ ही गहलोत आश्वस्त हैं कि प्रदेश में  कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दें कि प्रदेश में 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Rajasthan election is shaping up great for the Congress. According to the early trends, the Congress is flying high while the BJP plays catch up. Former Rajasthan CM Ashok Gehlot said that Congress has won the mandate. The numbers can go up and down the but public mandate is in the favour of Congress. We will get clear majority, still, we would want independent candidates & parties other than BJP to support us if they want.

Advertisement
Advertisement