राजस्थान विधानसभा चुनाव में आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इस बीच बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने कांग्रेस की ओर से सीएम पद के रेस में शामिल सचिन पायलट के खिलाफ वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. सचिन पायलट टोंक विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की बहुलता है.
BJP on Monday issued its fifth list of candidates. Transport Minister Yunus Khan will fight against Congress Rajasthan chief Sachin Pilot in the Muslim dominated Tonk Assembly constituency. After the Congress fielded Mr. Pilot in Tonk, the BJP did brainstorming and replaced Ajit singh Mehta, who figured in the first list issued on November 11. Yunus khan is a sitting MLA from Deedwana constituency of Nagaur district.