scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Election 2018: ये है जयपुर के पिंक सिटी बनने की कहानी

Rajasthan Election 2018: ये है जयपुर के पिंक सिटी बनने की कहानी

पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर में आप गुलाबी इफेक्ट आसानी से देख सकते हैं. यहां की दुकान, मकान, बाजार, गेट सभी गुलाबी हैं, जहां जाकर आप खुद ही समझ जाएंगे... कि आप पिंक सिटी यानी जयपुर है. लेकिन आज जानते हैं कि इस शहर का नाम गुलाबी नगर क्यों पड़ा? पहले आपको जयपुर के बारे में बताते हैं. दरअसल जयपुर राजस्थान की राजधानी और एक खूबसूरत शहर है. इसकी स्थापना साल 1727-1728 में की गई थी. ये महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय का दौर था और वो आमेर के महाराजा थे. महाराजा जयसिंह के नाम पर ही इसका नाम जयपुर रखा गया. पहले यह ढूंढाड़ क्षेत्र की राजधानी थी. प्राचीनकाल में यह अम्बावती और अंबिकापुर के नाम से जाना जाता था. बता दें कि राजस्थान कई हिस्सों में बंटा है, जिसमें मारवाड़, मेवाड़, ढूंढाड़, शेखावाटी आदि नाम शामिल है. ढूंढ़ाड़ में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिले आते हैं.

Jaipur is the capital of Indias Rajasthan state. It evokes the royal family that once ruled the region and that, in 1727, founded what is now called the Old City, or Pink City for its trademark building colour. At the centre of its stately street grid stands the opulent, colonnaded City Palace complex.

Advertisement
Advertisement