मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने पार्टी के दिग्गज नेताओं पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को हार झलेनी पड़ेगी. लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजों ने चौंका दिया है. मुझे लगता है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के विकास के जो वादे किए थे वो शायद भुला बैठे हैं और अब पार्टी राम मंदिर, मूर्ति और शहरों के नाम बदलने में लगी हुई है. देखें वीडियो..
After the Congress gained momentum in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh, BJP MP Sanjay Kakade expressed dissatisfaction over the party's veteran politicians. He said that I knew that the party will lose in Rajasthan and Chhattisgarh. But the results of Madhya Pradesh have surprised. I think the promises made by Prime Minister Modi in 2014 may have been forgotten and now the party is engaged in changing the name of Ram temple, statue and cities.