राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों का नतीजे आज आएगा. इन पांचों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इन पांचों राज्यों की 678 विधानसभा सीटों पर 8500 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस+, टीआरएस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
Result of the assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Mizoram and Telangana will be announced today. Counting of the votes in these five states will start from 8 am. The fate of 8500 candidates in 678 assembly seats of these five states will be decided today. BJP and Congress have main battle in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, whereas there is a triangular contest between Congress allies, TRS and BJP in Telangana