लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन हो या नहीं? इसी मुद्दे पर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. क्या हुआ उस बैठक में? इसे लेकर संवाददाता मणिदीप शर्मा ने दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से बातचीत की. इस दौरान राजेश लिलोठिया ने कहा कि AAP के साथ किसी भी कीमत पर गठबंधन नहीं होने जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता और उसका संगठन मजबूत है. कांग्रेस को किसी गठबंधन की आवश्यकता नहीं है. हालांकि उन्होंने गठबंधन पर अंतिम फैसला राहुल गांधी का होगा ये बात भी कही. वीडियो देखें.