scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: हिंदू आतंकवाद बनाम गरीबी पर वार, कौन बनाएगा सरकार ?

राजतिलक: हिंदू आतंकवाद बनाम गरीबी पर वार, कौन बनाएगा सरकार ?

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हवाएं तेज हो चुकी हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी जहां एक ओर हिंदू आतंकवाद का मुद्दा लेकर निकल पड़े हैं, तो वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कर रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद से किसका होगा राजतिलक, इसी सवाल के साथ राजतिलक का चुनावी कारवां आज गुजरात से अपना चुनावी स्टूडियो लेकर निकल पड़ा है.

The political winds of the Lok Sabha elections have been intensified. Prime Minister Narendra Modi have come out with the issue of hindu terrorism, while the leader of the Opposition Rahul Gandhi is talking to do surgical strike on poverty. Who will have the Rajtikal, with this question, our election studio is out of Gujarat and on the way with this question.

Advertisement
Advertisement