scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: गुना संसदीय क्षेत्र पर सिंधिया घराना दोहरा पाएगा इतिहास?

राजतिलक: गुना संसदीय क्षेत्र पर सिंधिया घराना दोहरा पाएगा इतिहास?

मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में आजतक की टीम पहुंची. मध्य प्रदेश की गुना सीट कांग्रेस के लिए बेहद खास है क्योंकि यहां संधिया परिवार का वर्चस्व रहा है. इस सीट पर ज्योतिरादित्य संधिया चुनावी मैदान में हैं. पिछली 4 बार से इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत दर्ज करते आए हैं. 1957 में पहली बार गुना लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में विजयाराजे सिंधिया ने जीत दर्ज की थी. माधवराव सिंधिया के निधन के बाद 2002 में पहली बार ज्योतिरादित्य गुना सीट पर जीते थे.

Chunav Studio of Aaj Tak has reached Guna constituency of Madhya Pradesh. From Guna constituency, Congress leader Jyotiraditya Scindia is contesting the Lok Sabha election. Jyotiraditya Scindia, from past four years is winning the election from this seat of Madhya Pradesh. The first lok Sabha election on Guna Lok Sabha took place in 1957. In 1957 Vijayaraje Scindia won the first election. After Madhavrao Scindia died in 2002, Jyotiraditya got the seat of Guna in 2002.

Advertisement
Advertisement