लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में मुंबई की 6 सीटों पर मतदान होना है. आज हम ये जानेंगे कि 29 अप्रैल को मायानगरी को हाथ का साथ मिलेगा या कमल का फूल खिलेगा. क्या राजनीति में रंग जमा पाएंगी उर्मिला मातोंडकर, क्या प्रिया दत्त पूनम महाजन से छीन पाएंगी अपनी सीट, क्या सुनील दत्त की विरासत को साथ रखने में कामयाब होंगी प्रिया दत्त? इन्ही सब सवालों के जवाब तलाशने के लिए चुनाव आजतक की टीम निकल पड़ी है मायानगरी मुंबई की सड़कों पर.
For the fourth phase of the Lok Sabha elections 2019, voting will be held on 6 constituencies of Mumbai. Today we will try to know that who will win from Mumbai among congress and BJP. Will Urmila Matondkar be able to win, Will Priya Dutt get the seat from Poonam Mahajan, Will Priya Dutt be able to keep the legacy of Sunil Dutt together? To find out this, team of Chunav Aajtak went down the streets of Mumbai.