scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: वोटों की शक्ति, नेताओं की भक्ति

राजतिलक: वोटों की शक्ति, नेताओं की भक्ति

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन नामांकन से पहले दिग्गजों ने भगवान के दरबार में माथा टेका, मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी भी बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे. लेकिन इस बार हेमा मालिनी की लड़ाई कठिन होने वाली है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में एसपी बीएसपी गठबंधन के साथ आरएलडी भी है, जाहिर सी बात है कि एसपी बीएसपी का वोट बैंक भी आरएलडी के ही खाते में जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस लड़ाई में विजय किसकी होगी. क्योंकि संग्राम करारा है और मथुरा के उम्मीदवारों को बांके बिहारी का सहारा है.

Today is the last day of nomination for the first phase of the Lok Sabha elections, but before the nomination, the veteran leaders reached at the temples. Hema Malini, BJP candidate from Mathura worshiped in Banke Bihari temple. This time the battle for Hema Malini is not easy, because in Uttar Pradesh, there is RLD-SP-BSP coalition. Undoubtedly the vote bank of SP and BSP will also be in the bag of RLD. It will be interesting to see who will win the fight.

Advertisement
Advertisement