scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: पीएम मोदी Vs राहुल पर घमासान

राजतिलक: पीएम मोदी Vs राहुल पर घमासान

आखिरी चरण का घमासान चल रहा है, और मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है, तो राहुल गांधी ने भी मोदी को ज़ोरदार जवाब दिया है. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र किया, जिसमें 1984 सिख दंगों के विषय में पित्रोदा ने कहा था कि 'हुआ तो हुआ'. वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया.  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने और उन्होंने देश के युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया, लेकिन उनके वादे का क्या हुआ. 56 इंच के प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे.

In the final round of the Lok Sabha election, PM Narendra Modi has launched blistering attack on the Congress party. PM Narendra Modi while referring to the statement of Sam Pitroda about the 1984 anti sikh riots, targeted the Congress party. Congress President Rahul Gandhi counter attacked PM Narendra Modi and said that Narendra Modi became the Prime Minister of the country and promised jobs to the youth of the country, every year, what happened about that? Watch video.

Advertisement
Advertisement