scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: सियासत के रिंग में आर-पार की जंग

राजतिलक: सियासत के रिंग में आर-पार की जंग

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी दौरान चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक ओर राहुल गांधी को परिवारवाद पर घेरा तो दूसरी ओर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को राफेल और देश के भगोड़े कारोबारियों पर मेहराबानी के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अमीरों पर दमकर पैसा लुटा रहे हैं पर किसानों को धोखा दे रहे हैं.  

Loksabha election 2019 Voting for the fifth phase and 51 seats is going on. during election rally prime minister narendra modi and rahul gandhi attack on one another. modi attacks over dynasty and rahul takes rafale issue. rahul gandhi said modi spending money over rich person and cheat with farmers.

Advertisement
Advertisement