बस कुछ घंटे की बात है. फिर 5 राज्यों के नतीजे आपके सामने होंगे. लेकिन दिल्ली से भोपाल तक...रायपुर से जयपुर तक नेताओं के लिए एक-एक पल भारी है. आज की रात कैसे कटेगी पता नहीं. मध्य प्रदेश में कांटे की लड़ाई दिख रही है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नतीजों से पहले ही जीत का ऐलान कर दिया. एग्जिट पोल ने कांग्रेस की बैचेनी कम कर दी है. लेकिन बीजेपी का बीपी बढ़ा दिया है. शिवराज सिंह चौहान की आंखों से नींद गायब है. उन्हें नहीं पता कि कल क्या होगा? सत्ता रहेगी या जाएगी. एक्जिट पोल के नतीजों ने साफ कह दिया है. कि सूबे में कांटे की ल़ड़ाई है. इसलिए कभी श्रीपीताबंरा पीठ पहुंच कर देवी मां से जीत का आशीर्वाद मांग रहें हैं. कभी भगवान शिव से शक्ति मांग रहे हैं.
It is just a matter of hours. Then the results of the 5 states will be in front of everybody. But from Delhi to Bhopal and from Raipur to Jaipur, every hour is very heavy for leaders. They do not know how they will spend their night, today. In Madhya Pradesh the battle is neck to neck. Meanwhile Congress workers have already declared their victory. Exit polls are in the favor of Congress and that is the reason Congress is not much worried about the results, but BJP is having sleepless nights because of the results of exit poll. Shivraj Singh must be facing trouble in sleeping because of the exit poll results and that is the reason he is seeking blessings from God Shiva.