scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: मंदिर और मजार... होगा बेड़ा पार

राजतिलक: मंदिर और मजार... होगा बेड़ा पार

अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंदिर और मजार पहुंच रही हैं. कुछ देर पहले प्रियंका ने मिर्जापुर में मां विंध्यावासिनी के दर्शन किए. इसके बाद प्रियंका ने कंतित शरीफ की मजार पर चादर चढ़ाई. मां विध्यावासिनी के मंदिर में प्रियंका ने विशेष पूजा की. मां की आरती के साथ नारियल और चुनरी चढ़ाई. विस्टिर बुक में प्रियंका ने जय माता दी लिखा. प्रियंका कल वाराणसी जाएंगी. इससे पहले आज सुबह प्रियंका ने भदोही में माता सीता के भी दर्शन किए थे. प्रियंका ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार से पूछा कि अगर 56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं है. प्रियंका ने योगी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर भी बीजेपी को घेरा.

On the second day of her UP tour, Congress General Secretary Priyanka Gandhi goes to temple and mazar. Priyanka gandhi visited Vindhyavasini temple. After this, Priyanka offered sheet on Kantit Sharif mazar. In the Vindhyavasini temple, Priyanka Gandhi wrote Jai Mata Di in the visitor book. Priyanka will go to Varanasi tomorrow. Prior to this, Priyanka also prays at Mata Sita temple. Priyanka raised the issue of unemployment and asked the Modi government if there is a 56-inch chest, then where is employment.

Advertisement
Advertisement