अयोध्या में प्रियंका तो यमुनानगर में राहुल गांधी- 2019 के चुनावी जंग में भाई बहन ने मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत झोक रखी है. अमेठी-रायबेरली के बाद प्रियंका आज अयोध्या में रोड शो कर रही है और देर शाम हनुमानगढी में पूजा करेंगी. प्रियंका के इस दौरे को बीजेपी ने हिंदू कार्ड से जोड दिया है तो प्रियंका और राहुल भी जवाबी हमले में पीछे नहीं हटे- प्रियंका ने सबसे कमजोर सरकार ठहराया तो राहुल ने पूछा कि इतनी नफरत और झूठ क्यों फैलाते हैं. उधर मोदी आज दक्षिण में चुनावी दौरे पर हैं. ओडिशा को कोरापुट के बाद महबूबनगर में मोदी गरजे और निशाने पर रहा विपक्ष जिसे वो महामिलावटी ठहराते रहे.
The duo of brother and sister (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi)is all set to perform their best in the upcoming Lok Sabha election. After Amethi and Raebarilley, Priyanka Gandhi will do a road show in Ayodha, and later she will worship at Hanuman Garhi temple. The BJP has associated this visit of Priyanka Gandhi with Hindu card. Priyanka Gandhi also launched a scathing attack on PM Narendra Modi. Priyanka Gandhi said that it is the weakest government till now. Watch full video.