दिल्ली में एग्जिट पोल नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की खबर सुनने के बाद केजरीवाल के घर बधाई देनेवाला का तांता लगा हुआ है. दिल्ली में रहनेवाले केजरीवाल के रिश्तेदार मिठाई लेकर उनके घर कौशांबी पहुंच रहे हैं. पंजाबी बाग और पीतमपुरा से पहुंचे केजरीवाल के रिश्तेदारों की माने तो उन्हें शपथ के लिए न्योता भी मिल गया है. रिश्तेदारों के मुताबिक उन्हें अरिवंद केजरीवाल ने शपथ के लिए रामलीला मैदान में आने का न्योता भी दे दिया है.