scorecardresearch
 
Advertisement

मायावती-अखिलेश से तेजस्वी यादव की चुनावी मुलाकात!

मायावती-अखिलेश से तेजस्वी यादव की चुनावी मुलाकात!

यूपी में एसपी और बीएसपी के बीच महागठबंधन का साइडइफेक्ट साफ-साफ दिखने लगा है. कांग्रेस ने सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. वहीं, अजीत सिंह और ओमप्रकाश राजभर किधर जाएंगे इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. उधर, तेजस्वी यादव अखिलेश और मायावती से मिल रहे हैं. आर्शीवाद लेने आएं लेकिन लोग जानते हैं कि चुनावी माहौल में नेता क्यों मिलते हैं.

RJD leader Tejaswi Yadav meet to Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Monday. Tejashwi met BSP chief Mayawati on Sunday late evening. RJD leader Tejashwi rushed to Lucknow in the wake of SP-BSP alliance, Congress announced to contest general elections on all 80 seats in UP after being side lined by SP and BSP alliance. Tejashwi yadav says, BJP will whitewashed in UP and Bihar.

Advertisement
Advertisement