scorecardresearch
 
Advertisement

EVM ना हो इधर-उधर, दूरबीन से नजर

EVM ना हो इधर-उधर, दूरबीन से नजर

इस शहर से उस शहर और उस शहर से इस शहर. हर तरफ ईवीएम की कड़ी निगरानी की जा रही है. यूपी के मेरठ में तो ईवीएम पर नजर रखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां महागठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थक दूरबीन लेकर ईवीएम पर नजरें गड़ाए हुए हैं. इन्होंने ईवीएम सेंटर के बाहर डेरा डाल दिया है और सीसीटीवी लगाकर लाइव फीड पर भी पूरी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा में जुटे कई कार्यकर्ता यहीं अपना रोजा इफ्तार भी यहीं से कर रहे हैं.

Everywhere EVM is being monitored with a strict eye. In the Meerut city of Uttar Pradesh the binoculars are being used to monitor EVMs. Supporters of Haji Yaqub Qureishi, the Mahagathbandhan candidate from Meerut, are keeping eye on the EVMs with the help of binoculars. They have camped outside the EVM center and are monitoring with the CCTV and live feed. many of the workers who are in the security are having the iftaar from outside the strong room.

Advertisement
Advertisement